सुवासरा सीट पर विधानसभा उपचुनाव में पोरवाल समाज ने की दावेदारी

💥💥💥💥
*पोरवाल समाज का प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी से मिला... सुवासरा विधानसभा उपचुनाव के लिए पोरवाल समाज से दावेदारी कर रहे सभी दावेदार भी रहे उपस्थित*
💥💥💥💥


आज भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी से पोरवाल समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की जिसमें सुवासरा विधानसभा उपचुनाव के लिए दावेदारी कर रहे पोरवाल समाज के लगभग सभी दावेदार भी उपस्थित रहे | 
माननीय कमलनाथ जी के साथ बैठक में सभी दावेदारों ने एकजुटता के साथ यह बात रखी की विधानसभा में कांग्रेस पार्टी द्वारा पोरवाल समाज के व्यक्ति को उम्मीदवारी करने का मौका प्रदान किया जाए और पार्टी के द्वारा करवाए जा रहे सर्वे में जिस भी प्रत्याशी का नाम दमदारी से उभरे उसे मौका दिया जाए... पोरवाल समाज एकजुटता के साथ उस उम्मीदवार के लिए तन मन धन से कार्य करेगा एवं सुवासरा सीट से कांग्रेस पार्टी को विजय श्री दिलवाने और माननीय कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री के रूप में पुनः देखने हेतु कार्य करेगा |


 बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी ने पोरवाल समाज के प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया कि उनके द्वारा सर्वे करवाया जा रहा है जिसमें पैनल के रूप में उनके पास दावेदारों के नाम आएंगे जो भी व्यक्ति सर्वे में लीड लेकर सुवासरा सीट पर जीत दर्ज करने की योग्यता के पैमाने पर खरा उतरेगा एवं आलाकमान जिसे भी उपयुक्त पाएगा उसे पार्टी जरूर मौका देगी... इस अवसर पर सुवासरा विधानसभा से दावेदारी कर रहे *पोरवाल समाज के युवा कांग्रेस नेता श्री निर्मल फरक्या पोरवाल* ने माननीय कमलनाथ जी के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस तरह कांग्रेस पार्टी के लिए लगभग प्रत्येक चुनाव में उनकी टीम ने दमखम से काम किया है और पिछले दो विधानसभा चुनाव में सुवासरा से कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने में जी तोड़ मेहनत की है... साथ ही श्री निर्मल फरक्या पोरवाल ने यह बताया कि उनके साथ युवा कार्यकर्ताओं की एक बहुत बड़ी टीम है जो इस बार सुवासरा सीट से कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए तन मन धन से काम कर रही है इसके अलावा आपने माननीय कमलनाथ जी को एक विस्तृत प्लान भी भेंट किया जिसमें बूथ स्तर तक किस तरह कांग्रेस पार्टी एवं टीम निर्मल फरक्या कार्य कर रही है | 
*माननीय कमलनाथ जी ने निर्मल फरक्या पोरवाल की बात सुनकर उन्हें आश्वस्त किया साथ ही उनके द्वारा जिस तरह सुवासरा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की जीत हेतु मास्टर प्लान बनाकर बूथ स्तर को मजबूत करते हुए कार्य किया जा रहा है उसकी सराहना भी की  उक्त जानकारी बालकृष्ण बांण समाचार  पत्र के उन्हेल प्रतिनिधि श्री दीपक पोरवाल ने दी