मोघे कि नाराज का असर निगम किसानो से नहीं करेगी सब्जी वह फ्रूट जप्त

*मोघे की नाराजगी का असर निगमायुक्त ने दिए आदेश- सब्जी व फल फ्रूट पकड़ने की कार्रवाई नहीं करें ।*



 सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज निगम के  समस्त रिमूवल अधिकारी, सुपरवाइजर ,समस्त सीएसआई, दरोगा को निर्देशित किया कि अब शहर में सब्जी अथवा फल फ्रूट पकड़ने की कार्रवाई नहीं करें ! यदि किसी कर्मचारी  द्वारा सब्जी या फल फ्रूट पकड़ने की कार्यवाही की गई तो उनके विरुद्ध आदेश की अवहेलना  माना जा कर  कड़ी कार्रवाई की  जावेगी