पोरवाल समाज नागदा लगभग 2 हजार लोगों को करवायेगा दाल बाफले लड्डू का विशेष भोजन
लोकडाउन के दिन से ही जरूरतमंदों को भोजन करवा रहे हैं
समाज के युवा
लोकडाउन के दौरान पहले दिन से जरूरतमंदों की भोजन व्यवस्था में लगा हुआ पोरवाल समाज गुरुवार को पूर्णिमा के अवसर पर लोगों को लड्डू बाफले का विशेष भोजन करवाएगा।
समाज के युवा ने आज तक लगभग सवा लाख से अधिक भोजन पैकेट का वितरण कर चुके। गुरुवार को भेरू पूर्णिमा का अवसर है। इसी के मद्देनजर समाज जनों ने फैसला लिया है कि इस दिन लोगों को लड्डू ,बाफले ओर दाल का भोजन कराया जाये समाजजनों द्वारा प्रतिदिन समाज की श्री बद्रीविशाल मंदिर धर्मशाला में भोजन बनाने का काम किया जा रहा है। सुबह ओर शाम को बनने वाले इस भोजन में समाज के युवा समाज के वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
ये दे रहे हैं सेवा।
मनीष पोरवाल ( राधिका)
राकेश पोरवाल ( मंडावल वाले) जगदीश जी (निम्बोदियावाले,) आशीष पोरवाल ( पेट्रोल)
विजय पोरवाल ( पार्षद)
कमल, मुकेश पोरवाल
दिलीप (सावन)
अशोक पोरवाल ( वकील सा.),
पंकज कामरिया( चक),
विनोद पोरवाल,
पवन पोरवाल(पलक)
गगन पोरवाल(पलक)
सुरेंद्र पोरवाल,
रमेश सेठिया,
प्रकाश जी मंडवाल,
योगेंद्र पोरवाल,
राजा पोरवाल
राकेश फर्नाखेड़ी,
शरद सेठिया,
प्रवीण पोरवाल,
नितिन पोरवाल,
राजेश गुप्ता,
बद्रीलालजी शुभम सेठिया,
राजेंद्र ताकत,
आशीष मेहता,
सुनील भेसोटा,
आनंद पोरवाल,
गुड्डा वेद,
पुरण पोरवाल,
योगेन्द्र मेहता
श्री बालकृष्णबाण के लिए उन्हेल प्रतिनिधि श्री दीपक पोरवाल की रिपोर्ट