मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप करोसिया वाल्मीकि संघ के अध्यक्ष पूर्व पार्षद हरीश नगर सफाई कामगार यूनियन के अध्यक्ष चौधरी लीलाधर करोसिया इंदौर नगर पालिक निगम सफाई कामगार संघ के अध्यक्ष व महासंघ के मंत्री चौधरी राजेश करोसिया राजा भैया राष्ट्रीय सफाई मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष रवि चंदेल में अपनी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इंदौर शहर में कोरोना जैसी महामारी मैं अपनी जान पर खेलकर सफाई कर्मचारी अपनी अमिट सेवाएं दे रहे हैं l लाक डाउन के चलते सफाई संरक्षक अपना वेतन बैंकों से नहीं निकाल पाए जिनके पास एटीएम है उन्होंने तो वेतन निकाल लिया किंतु कई सफाई कामगार आ शिक्षित है जिनकी संख्या लगभग 4000 तक सीधे बैंकों से वेतन पाते हैं ऐसे में रिंकू से वेतन नहीं मिलने पर सफाई से रक्षकों को उनके जीवन यापन में काफी कठिनाई है वह दिक्कतें उठानी पड़ रही है सभी सफाई कर्मचारी यूनियन की ओर से कर्मचारी नेता श्री प्रताप करोसिया ने निगम के श्री संदीप सोनी अपर आयुक्त व खाद्य वितरण प्रभारी से चर्चा की चर्चा में श्री संदीप सोनी द्वारा जोनल कार्यालय के माध्यम से सभी सफाई से रक्षकों को आज से ही राशन देने की बात कही
सफाई संरक्षको मिलेगा राशन कहां - अपर आयुक्त सदीप सोनी ने