नरोत्तम को ग्रह तुलसी को जल संसाधन अन्य मंत्री को मिले विभाग

 भोपाल


 मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 29 दिनों के बाद अपने मंत्रीमंडल में 5  विधायकों को कैबिनेट मंत्रि को राज्यपाल के हाथों कल शपथ दिलाई उनके आज विभागों का बंटवारा कर दिया भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा  को ग्र गृह विभाग सिंधिया के खास समर्थक तुलसी सिलावट को जल संसाधन एवं अन्य मंत्री होगी विभाग का वितरण कर दिया गया